*सहारा जन कल्याण
एवं अधिकार परिषद संस्था के तहत 35 जोड़ो का हुआ निकाह।*
*भोपाल@* मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज भोपाल के ऐतिहासिक मैदान पर भोपाल की जानी-मानी संस्था सहारा जन कल्याण एवं अधिकार की जानिब से 35 मुस्लिम जोड़ो के निकाह हुए निकाह का ख़ुत्बा भोपाल शहर काजी सै. मुश्ताक अली नदवी ने पड़ा और निकाह के ज़रिए नए जीवन मे प्रवेश करने वालो को अपनी दुआओं से नवाज़कर उनकी बेहतरीन ज़िन्दगी के लिए अल्लाह रब्बुल आलामीन से दुआ की।
इस मुबारक मौके पर भोपाल शहर काजी के अलावा सभी समाज के धर्मगुरु उपस्थित थे। इस अवसर पर सहारा जन कल्याण एवं अधिकार संस्था के अध्यक्ष डॉ रेहान सिद्दीकी ने सभी धर्मगुरुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के आतिफ कुरेशी अकबर भाई हाफिज नसीरुद्दीन अकबर भाई और पत्रकार एवं समाजसेवी मुनिस खान आज़ाद खासतौर से उपस्थित थे।