*नवोदित 🅱भास्कर न्यूज़*
मध्य प्रदेश
सच जो आप जानना चाहते है
*_सिरमौर मे पानी फिल्टर प्लांट के पाइप लाइन कार्य मे दबंगो ने लगाया अड़ंगा, ठेकेदार नतमस्तक , बैठा स्थानीय व जिला प्रशासन के भरोसे_*•••
🔥 *रीवा- सिरमौर से बडी खबर है*
सिरमौर- नगर परिषद में पानी फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य जो काफी समय चल रहा है, जो फिल्टर प्लांट पहले बन जाना चाहिए था , वह कार्य काफी समय से अधर में लटका हुआ है , जिस कारण सिरमौर नगर की जनता पानी के बूंद बूंद के लिए मोहताज है व पीने के पानी के लिये कई कठिनाइयो से दो चार होना पड़ रहा है, नगर के लोगो के घरो में पीने के लिए पानी नही रह्ता , गर्मी के सीजन में तो उन्हे और भीषण संकट से गुजरना पड़ता है, और दर दर भटक कर मिलो दूर से पानी लाकर अपना किसी प्रकार से जीवन गुजार करना पड़ता हैं ,
*पानी की समस्या पर नगर के समाजसेवी भी आये आगे••*
नगर की जनता की पानी की समस्या पर सिरमौर के वरिष्ठ समाजसेवी राम शरण गुप्ता सिलपरा जी एवं नगर परिषद सिरमौर के सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश पांडे (सोनू) ने नगर की दुर्दशा पर बताया कि पानी फिल्टर का कार्य 80% हो गया है, लेकिन कई ग्रामीणों द्वारा पानी पाइप लाइन को जमीन मे बिछाने से रोक दिया गया है, एवं पाइपलाइन को जमीन से निकलने नहीं दिया जा रहा है, जो ऐसा नहीं होना चाहिए , यह दुर्भाग्यपूर्ण है एवं सिरमौर के कई संपन्न लोग भी इस मामले पर जबरन रोक लगाकर रखे हुए हैं , जिससे गरीबों को पानी मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बड़े व अमीर लोगों को तो इससे कोई लेना-देना नहीं है , क्योंकि उनके पास पानी की पर्याप्त व्यवस्था है , लेकिन गरीब मध्यम वर्गीय छोटे परिवार के जो लोग हैं उनके पास पानी पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है, जबकि शासन द्वारा इस कार्य हेतू सिरमौर ने पानी पहुंचाने के लिए लगभग 10 करोड रुपये का बजट सिरमौर नगर परिषद को दिया गया है, लेकिन सिरमौर नगर परिषद के अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा इस जनहित के कार्य मे जमकर लापरवाही बरती जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है , समाजसेवियो ने स्थानीय व जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करवाया जाय ताकि सिरमौर नगर की गरीब जनता को पानी सुलभ हो सके।
सच जो आप जानना चाहते है *_सिरमौर मे पानी फिल्टर प्लांट के पाइप लाइन कार्य मे दबंगो ने लगाया अड़ंगा