*रीवा नागरिक मंच सिरमौर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद अखिलेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

*रीवा नागरिक मंच सिरमौर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद अखिलेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
रीवा, युवा एकता परिषद की अगुवाई में दर्जनभर सामाजिक संगठनों बजरंग दल,थर्ड आई फार जस्टिस,सुशील सीए कामर्स एकेडमी,जय महाकाल सेवा संंघ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,रायल राजपूत संगठन,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,अखिल भारतीय कवि दरबार,मुस्लिम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,स्वामी विवेकानंद समर्थ फाउंडेशन एवं युवा एकता कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक मंच द्वारा 'एक शाम रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश के नाम' कार्यक्रम के तहत रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश पटेल जी को सिरमौर चौराहा में कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई| रीवा में यह पहला मौका है जिसमें दर्जनभर सामाजिक संगठनों के संयुक्त तात्वाधान में मातृभूमि के वीर शहीद को रीवा जिले के सभी समाज व सभी धर्म के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की|
युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा 'सूर्या' ने सर्वप्रथम वीर शहीद सपूत अखिलेश को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की|
इस दौरान गगनभेदी नारों से स्थल गुंजायमान हो उठा| विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम में युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक मंडल से नरेन्द्र द्विवेदी दादू,वरिष्ठ पत्रकार सौदामिनी गुप्ता,थर्ड आई फार जस्टिस संगठन के प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव सिंह परिहार शेरा,युवा एकता परिषद के जिला संयोजक विकास अग्निहोश्री,अखिल भारतीय कवि दरबार के प्रमुख वरिष्ठ कवि डॉ राजकुमार शर्मा राज,बंजरग दल के जिला सह संयोजक अंबुज पाण्डेय,सुशील सीए कामर्स एकेडमी के संचालक सुशील प्रताप सिंह,जय महाकाल  सेवा संघ के प्रमुख देवेन्द्र द्विवेदी, मुस्लिम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ से  युवा उपस्थित रहे|


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था