*रीवा नागरिक मंच सिरमौर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद अखिलेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
रीवा, युवा एकता परिषद की अगुवाई में दर्जनभर सामाजिक संगठनों बजरंग दल,थर्ड आई फार जस्टिस,सुशील सीए कामर्स एकेडमी,जय महाकाल सेवा संंघ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,रायल राजपूत संगठन,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,अखिल भारतीय कवि दरबार,मुस्लिम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,स्वामी विवेकानंद समर्थ फाउंडेशन एवं युवा एकता कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक मंच द्वारा 'एक शाम रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश के नाम' कार्यक्रम के तहत रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश पटेल जी को सिरमौर चौराहा में कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई| रीवा में यह पहला मौका है जिसमें दर्जनभर सामाजिक संगठनों के संयुक्त तात्वाधान में मातृभूमि के वीर शहीद को रीवा जिले के सभी समाज व सभी धर्म के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की|
युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा 'सूर्या' ने सर्वप्रथम वीर शहीद सपूत अखिलेश को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की|
इस दौरान गगनभेदी नारों से स्थल गुंजायमान हो उठा| विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम में युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक मंडल से नरेन्द्र द्विवेदी दादू,वरिष्ठ पत्रकार सौदामिनी गुप्ता,थर्ड आई फार जस्टिस संगठन के प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव सिंह परिहार शेरा,युवा एकता परिषद के जिला संयोजक विकास अग्निहोश्री,अखिल भारतीय कवि दरबार के प्रमुख वरिष्ठ कवि डॉ राजकुमार शर्मा राज,बंजरग दल के जिला सह संयोजक अंबुज पाण्डेय,सुशील सीए कामर्स एकेडमी के संचालक सुशील प्रताप सिंह,जय महाकाल सेवा संघ के प्रमुख देवेन्द्र द्विवेदी, मुस्लिम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ से युवा उपस्थित रहे|
*रीवा नागरिक मंच सिरमौर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद अखिलेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*