*Reliance Jio को मात देने Bharti Airtel अगले महीने ला रहा VoWi-Fi सर्विस, परीक्षण पूरा, कॉलिंग फ्री, जानें क्या है यह  टेक्नोलॉजी* Updated: Nov 29 2019 03:35 PM |

*Reliance Jio को मात देने Bharti Airtel अगले महीने ला रहा VoWi-Fi सर्विस, परीक्षण पूरा, कॉलिंग फ्री, जानें क्या है यह  टेक्नोलॉजी*
Updated: Nov 29 2019 03:35 PM |


मुकेश अंबानी की Reliance Jio को मात देने के लिए Bharti Airtel इन दिनों ऐक्शन मोड में है। अगले महीने वह भारत में VoWi-Fi या फिर वॉइस ओवर Wi-Fi सेवा लाने की योजना बना रहा है। कंपनी अगर दिसंबर में ऐसा कर देती है, तब वह देश में पहली टेलीकॉम ऑपरेटर होगी, जिसके पास नई वॉइस कॉलिंग तकनीक होगी। यह भी कहा जा रहा है कि भारती एयरटेल इसी के साथ Jio को भी पछाड़ देगी, जो कि देश में सबसे पहली VoLTE सेवा लॉन्च करने वाली कंपनी है।


एयरटेल का जोर इस नई तकनीक के जरिए इनडोर नेटवर्क कवरेज पर है। 'telecomtalk' की एक अन्य रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि Airtel VoWi-Fi सेवा का परीक्षण विभिन्न शहरों में कर रही है। Beta प्रोग्राम के तहत कंपनी ने इस सर्विस को अपने कर्मचारियों और चुनिंदा ग्राहकों पर प्रयोग किया है।


'ET Telecom' खबर की मानें तो दिसंबर में कंपनी इसे आम जनता के लिए शुरू करेगी। यानी VoWi-Fi का लाभ तब हर कोई ले सकेगा। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शुरुआत में एयरटेल इसे देश भर में लागू करेगा या फिर चुनिंदा सर्किल्स में।


Airtel ने पूरी की VoWi-Fi सेवा की Beta टेस्टिंगः वैसे, भारत से पहले ये तकनीक कुछ और देशों में काफी पहले लॉन्च हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया कि Airtel VoWi-Fi सेवा का अपने कर्मचारियों और चुनिंदा कस्टमर्स पर परीक्षण कर चुकी है।, जिसमें नतीजा और कॉलिंग अनुभव काफी अच्छा बताया जा रहा है।


सामान्यतः VoWi-Fi सेवा इनडोर कंडिशंस (घर/ऑफिस या किसी इमारत) के भीतर अधिक रहने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि उपभोक्ता इसमें Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉइस कॉल्स ले सकेंगे। और हां, अच्छी बात है कि कंपनी VoLTE सेवा की तरह इस नई सेवा के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। यानी यह सेवा मुफ्त होगी। capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था