सहारनपुर
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन द्वारा दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड डीएचएफएल में कर्मचारियों के वेतन से जीपीएफ सीपीएफ धन राशि के रूप में की गई कटौती ट्रस्ट के नियमों के विपरीत निवेश कर किए गए 22 सौ करोड़ रुपए का घोटाला इस संबंध में पूर्ण कार्य बहिष्कार के क्रम में अधीक्षण अभियंता कार्यालय घंटाघर सहारनपुर पर इकट्ठा होकर वक्ताओं सदस्यों द्वारा प्रदेश सरकार से निम्न प्रमुख मांगों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया सभा की अध्यक्षता *राकेश कुमार जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा संचालन अजय कुमार यादव* *सचिव सिकन्दर सिंह यादव* वह जनपद उपाध्यक्ष द्वारा की गई सभी मैं निम्न वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए *ई० कृपाशंकर पटेल ई० मिथिलेश कुमार ई० सत्येंद्र मौर्य सूर्यभान प्रजापति* समस्त Jai एकत्रित हुए
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन