छतरपुर/ नौगांव
पूर्व में बिजावर में सचिव के पद पर पदस्थ रहे सुजीत वर्मा लाखों रुपए का घपला कर बैठे ,
10 वर्षों से नौगांव जनपद पंचायत में पीसीओ के पद पर पदस्थ हैं
जनपद सीईओ की मेहरबानी से सुजीत वर्मा पर नहीं हो रही कार्यवाही
जनपद पंचायत में पंचायत स्पेक्टर होने के बावजूद भी पीसीओ के पास सचिवों की स्थापना सुजीत वर्मा देख रहे हैं मामला है क्या
ऑफिस में बैठकर ही सारी समस्याओं का किया जाता है निराकरण खुलेआम कर रहे ऑडी कमाई
पीसीओ सुजीत वर्मा की मानो तो उनकी पहुंच सत्ताधारी नेताओं से है इसलिए उनका कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता
बिजावर में लाखों रुपए का गमन कर बैठे सुजीत वर्मा कलेक्टर ऑफिस में धूल खा रही फाइल कार्रवाई ना होने से अधिकारी भी चकाचौंध में है कि आखिरकार इतना बड़ा गमन करने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीसीयू सुजीत वर्मा हर माह कमीशन भेजते हैं इसलिए फाइल दबी हुई है ll
मामला क्रमांक दो ll
जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायतों में स्कूलों में जाकर स्व सहायता समूह की जांच पड़ताल की गई थी जिसमें गुणवत्ता की कमी पाई गई थी जनपद सीईओ के द्वारा पहले तो समूह को निरस्त कर दिया जाता है और बाद में बहल भी कर दिया जाता है इस तरह जनपद पंचायत नौगांव में कुछ अधिकारी बैठकर ऑडी कमाई कर रहे हैं पहले शिकायत करवाई फिर जांच हुई जांच में गुणवत्ता की कमी पाई गई जनपद सीईओ के द्वारा समूह को निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया गया 15 दिन नहीं बीते और पुनः समूह को बहल भी कर दिया गया कई अधिकारियों के चेहरे से काले कारनामे होंगे उजागर ll
रिपोर्टर M. ANES CAPACITY NEWS