फ्री इलाज कराए
भोपाल कोटरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर निशुल्क 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिसमे चिकित्सा शिविर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधे से संबंधित रोग फ्रोजन शोल्डर, गर्दन से संबंधित रोग सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज मर्म चिकित्सा (टच थैरैपी) द्वारा किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म तथा मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ धर्मेंन्द्र रिछारिया तथा पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णिमा रिछारिया सेवाएं देंगे - capacity news