फर्जी तरीके से निकाली गई थी राशि नहीं हो रही कार्यवाही
छतरपुर ll
जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधी कला के सचिव व सरपंच ने फर्जी तरीके से सीसी रोड के नाम पर ₹254500 की राशि निकाली थी मामले की शिकायत हुई जांच में सही पाया गया लेकिन अब जनपद पंचायत के अधिकारी मामले को इस तरह दबाने में लगे हैं कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो क्यों नहीं हो रही कार्रवाई आखिरकार मामला है क्या रिकवरी का आदेश जारी होने के बावजूद भी राशि नहीं हुई वसूल अधिकारी अपने कमीशन में मस्त जनता त्रस्त कमीशन खोरी के चलते नहीं हो पा रही कार्यवाही कार्यवाही ना होना एक चर्चा का विषय बन कर रह गया है ऊपर से लेकर नीचे तक सब का कमीशन सेट होने के कारण नहीं हो पा रही कार्यवाही सचिव सरपंच ने लाखों रुपए की राशि निकालकर गमन कर ली इसके बावजूद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही या फिर छुटपुट भैया नेता की पहुंच सत्ताधारी नेताओं से होने के कारण नहीं हो पा रही कार्यवाही सत्ताधारी नेताओं की छवि को धूमिल कर रहे छुटपुट भैया नेता अपने आपको विधायक का खास बताकर कर रहे लीपापोती capacity news
फर्जी तरीके से निकाली गई थी राशि नहीं हो रही कार्यवाही छतरपुर ll जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधी कला के सचिव व सरपंच ने फर्जी तरीके से