पुलिस मुख्यालय की जन-सुनवाई में एक दर्जन फरियादी पहुँचे...
भोजताल संवाददाता -भोपाल, पुलिस मुख्यालय में हर बार की भाँति मंगलवार को जन-सुनवाई हुई। इस बार की जन-सुनवाई में एक दर्जन फरियादी पहुँचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत श्री विपिन माहेश्वरी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने फरियादियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक टीप अंकित कर निराकरण के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को भेजा हैं।
जन-सुनवाई में खासतौर पर आरोपियों की गिरफ्तारी, जमीन संबंधी विवाद, झूठे प्रकरण मे फंसाना और पति-पत्नी के विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस बार की जन-सुनवाई में भोपाल जिले के 7 तथा झाबुआ, मुरैना, शिवपुरी, गुना व विदिशा जिला प्रत्येक से एक-एक फरियादी पुलिस मुख्यालय पहुँचा था।
फरार आरोपी विशाल पाटीदार की गिरफ्तारी पर 5 हज़ार का इनाम.....
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ डॉ अशोक अवस्थी ने फरार आरोपी महेश कुमार की गिरफ्तारी पर 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीकों से इस आरोपी को बंदी बनाएगा या फिर बंदी बनाने के लिए सही सूचना देगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा।
मंदसौर जिले के ग्राम नारायणगढ़ निवासी विशाल पाटीदार के खिलाफ एसटीएफ थाना भोपाल में एनडीपीएस एक्ट अधिनियम की धारा 08/18 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। इस आरोपी के संबंध में टेलीफोन नंबर-0755-2443305 एवं 2573802 पर भी सूचना दी जा सकती है।