<no title>

 


 


★ *अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में ।*



★ *आरोपी इन्दौर, धार, उज्जैन व आस-पास के जिलों में करता था मादक पदार्थ गांजे की तस्करी।*
 
★ *आरोपी से अवैध मादक पदार्थ सहित एक टीवीएस जुपीटर दो पहिया वाहन भी बरामद।*


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।



 इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि 01 व्यक्ति नौगांव जिला-धार से इंदौर के थाना सेन्ट्रल कोतवाली  क्षेत्रान्तर्गत स्थित दौलतगंज में किसी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाय करने के लिये टीवीएस कम्पनी के दो पहिया वाहन जुपीटर से निकला है।  प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली को अवगत कराते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की धरपकड़ हेतु दौलतगंज क्षेत्र में निगरानी रखकर पतारसी की, तब सूचना के मुताबिक ज्ञात हुलिए के समान एक व्यक्ति को टीवीएस जुपीटर पर रोककर सन्देह के आधार पर विधिवत कार्यवाही करते हुए, तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम लगभग अवैध गाँजा बरामद हुआ।


आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के आरोप में अभिरक्षा में लिया गया जिसने अपना नाम विवेक उर्फ छोटू पिता अशोक वर्मा उम्र- 28 वर्ष निवासी-परदेशी मोहल्ला भोलेनाथ के मन्दिर के पास थाना-नौगांव जिला-धार का होना बताया। 


 उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना-सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक-250/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत पंजीबध्द किया गया है ।


 
 आरोपी विवेक उर्फ छोटु पिता अशोक वर्मा ने पूछताछ पर बताया कि वह जिला-धार का मूल निवासी है एवं कक्षा 10 वी तक  पढ़ा लिखा है।


आरोपी भोज हॉस्पीटल के सामने धार में बाबा टी स्टॉल के नाम से चाय की दुकान लगाता है जिसने दुकान की आड़ में विगत 03 माह से गांजा बेचना कबूल किया है।


 आरोपी ने बताया कि वह गांजे की पुडिया बनाकर बेचता है। पूर्व में वर्ष-2018 में वह थाना- कोतवाली में वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका है जिसमें आरोपी के कब्जे से 01 मोटर साईकिल बरामद हुई थी ।


 आरोपी अन्य किन-किन लोगों से माल लेता था तथा किन-किन लोगों को माल सप्लाय करता था, इस संबंध मे पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगों के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
*पत्रकारों के लिए क्या....?* केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए? देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??* पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके। कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।* भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है । 🙏🏻🙂🙏🏻🤷🏻‍♂✒️✒️
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप