मुख्यमंत्रीकमलनाथ जी की उपस्थिति में श्री गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व को लेकर आयोजित सिख समाज की बैठक में ग्वालियर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने ग्वालियर के फूल बाग गुरुद्वारा चौक का नाम
“ गुरुनानक चौक “ करने की माँग की थी।
साथ ही खरगोन गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारे के समीप पोस्ट ऑफ़िस चौराहे का नाम
“ गुरुनानक चौराहा “ करने की माँग की थी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने उनकी माँग स्वीकार करते हुए इसको लेकर निर्देश जारी किये और आज प्रकाश पर्व के दिन ग्वालियर व खरगोन के दोनो चौराहे का नामकरण
“ गुरुनानक देव जी “ के नाम पर हो गया।
इसके लिये ग्वालियर व खरगोन की सिख संगत ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार माना है
<no title>मुख्यमंत्रीकमलनाथ जी की उपस्थिति में श्री गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व को लेकर