नगर निगम भोपाल के जोन नंबर 1 बैरागढ़ के सुपरवाइजर श्री सलीम द्वारा सभी ड्राइवरों से पैसों की मांग की जा रही है और उनसे पूछने पर उन्हें यह बताया की यह मांग एच ओ साहब जिनका नाम रवि कांत है वह पैसों की मांग कर रहे हैं पैसे नहीं देने पर सभी ड्राइवरों को परेशान किया जा रहा है और सभी ड्राइवरों का डीजल कम कर दिया है जिसकी वजह से पूरे बैरागढ़ का काम प्रभावित हो रहा है और ड्राइवरों पर दबाव बनाया जा रहा है काम पूरा करो वरना गाड़ी से उतार देंगे इसी सिलसिले में हमारे एक बहादुर साथी ने उनकी वीडियो बनाई है जिसके अंदर सीधे-सीधे अल्फाजों में उसने कहा है पैसे दो तो गाड़ी चलाओगे वरना गाड़ी से उतार दूंगा और दूसरा जो ड्राइवर आएगा वह नौकरी पर रखने के भी पैसे देगा और गाड़ी चलाने की भी पैसे देगा ऐसे सुपरवाइजर को नगर निगम से भगा देना चाहिए जो उच्च अधिकारियों को पैसे के लेनदेन में बदनाम कर रहा है यदि सुपरवाइजर को नहीं नहीं भगाया गया तो इसके खिलाफ नगर निगम की जोन क्रमांक 1 बैरागढ़ में जितने भी कचरा वाहन हैं उनके सबके चक्के जाम कर दिए जाएंगे capacity news
नगर निगम भोपाल के जोन नंबर 1 बैरागढ़ के सुपरवाइजर श्री सलीम द्वारा सभी ड्राइवरों से पैसों की मांग की जा रही है