*नई दिल्ली:* महाराष्ट्र के मख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस के इस्तीफे पर पंकजा मुंडे से पूछा गया कि क्या ये सब स्क्रिप्टेड था? इसपर पंकजा ने हमारे मुख्यमंत्री महोदय ने जो कहा है उसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है। आपको बता दें कि फणडवीस ने कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए संख्याबल नहीं है इसलिए मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौपूंगा।
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार गिरने पर पंकजा मुंडे से पूछा गया कि अजित पवार बीजेपी के साथ रहेंगे या नहीं? इसपर उन्होनें कहा कि इसपर टिप्पणी नहीं कर सकती, मेरे पास वो जिम्मेदारी नहीं है।
पत्रकार ने इसके बाद पंकजा से पूछा कि क्या ये भारतीय जनता पार्टी के लिए झटका है? पत्रकार के इस सवाल पर पंकजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए झटका नहीं है, हम पूरी तरह से सरकार में नहीं रहे, लेकिन हमारी जिम्मेदारी जनता के लिए है उसे हम देते रहेंगे। capacity news