मुंबई.* का राजनीतिक गतिरोध आज शाम तक समाप्त हो जाएगा।

Breaking Newz
आज चार बजे किस गुप्त जगह पर होगी बैठक, कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, बड़ा सवाल यही है...


 


*मुंबई.* का राजनीतिक गतिरोध आज शाम तक समाप्त हो जाएगा। तीनों दलों के बड़े की मौजूदगी में साझा एजेंडा बताने के साथ यह भी साफ किया जाएगा कि । सरकार का और कौन से छोटे दल समर्थन करेंगे, इसकी भी स्पष्टता हो जाएगी। बैठक कहां होगी यह अभी तक गुप्त रखी गई है। 
आज शाम चार बजे की के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित सभी मुंबई पहुंच चुके हैं।


*महाराष्ट्र में आज शाम सरकार बनाने का एलान हो सकता है।* 


राज्य में एक और दो उप मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर मुहर लगने की बात सामने आ रही है। यानी पूरे पांच साल के लिए सीएम शिवसेना का होगा, इसके अलावा एनसीपी और कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे। तीनों पार्टियों की आज दोपहर बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये गठबंधन आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे, यह कब दावा पेश करेंगे यह भी शाम को ही साफ होगा।


*भाजपा पर झूठ बोलने का उद्धव का आरोप*


आज शिवसेना विधायकों की बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने बताया कि आखिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ क्यों छोड़ा। बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'आपको समझना होगा कि हमने अपने पुराने दोस्त के साथ 25 साल पुराना साथ क्यों छोड़ा, वो हमसे झूठ बोल रहे थे। आप सभी ने देखा है कि उन्होंने पिछले सालों में क्या कहा है और क्या किया है। कांग्रेस और के साथ जाने को लेकर भी शिवसेना प्रमुख ने अपने विधायकों से बात की। उद्धव ठाकरे ने कहा, कि अब हम एक नए गठबंधन के साथ जा रहे हैं, इसमें अभी आखिरी स्टेज चल रही है। जो आज शाम तक फाइनल हो जाएगा।


*मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं साफ नहीं*


इस दौरान उद्धव ठाकरे ने इस बारे में बात नहीं की कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे या नहींं। विधायकों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री पद संभालना चाहिए, जिसपर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह सही समय पर फैसला लेंगे।


*बैठक की जगह गुप्त*
 
शाम 4 बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की बैठक होगी. बैठक की जगह अभी तक गुप्त रखी गई है. बैठक में तीनों पार्टीयों के तीन बड़े नेता ही शामिल होंगे. कांग्रेस से अहमद पटेल, बालासाहेब थोराट और पृथिवराज चव्हाण, एनसीपी से शरद पवार, अजित पवार और जयंत पाटील। वहीं, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई शामिल होंगे। बैठक में जो मुख्य बातें होंगी, वह है पर तीनों दलों की सहमति, सीएम पद और सीएम का नाम फाइनल करना. बैठक में पोर्टफोलियो का बटवारां और महामंडल बटवारे पर भी बातचीत संभव है।


*गठबंधन पर संजय निरुपम का तंज- 'तीन तिगाड़े काम बिगाड़े'*


गठबंधन सरकार को लेकर कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आखिर ये 'तीन तिगाड़े-काम बिगाड़े' वाली सरकार कब तक चलेगी? संजय निरुपम ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर 'तीन तिगाड़े काम बिगाड़े, वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। दोनों सूरत में बीजेपी को फायदा और नुकसान काग्रेस का होगा.capacity News 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था