कविता गीतों के माध्यम से कवियों ने दी सुंदर प्रस्तुति।
कविता गीतों के माध्यम से कवियों ने दी सुंदर प्रस्तुति।
खंडवा। कवि कला संगम परिवार के तत्वाधान में रामेश्वर रोड़, भैरव मंदिर के पास ज्योति चौरे व अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन कवियों गीतकारों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता तिवारी (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी), रितेश कपूर (समाजसेवी), नीरज पाराशर एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रशांत डोंगरे प्रख्यात कवि (खरगौन), शैलेश शर्मा शैलू कवि (बड़वानी), गोविन्द शर्मा,सन्तोष तिवारी, रमेशचंद्र साकल्ले उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद चौरे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पश्चात पुष्पहार से अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। अतिथियों द्वारा ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से कवियत्री माधुरी मालपाणी एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से कसरावद के निमाड़ी लोकभाषा के कवि महेश साकल्ले को अभिनंदन पत्र, शाल श्रीफल देकर नवाजा गया। अतिथियों ने कहा-उपमन्यु द्वारा स्मृति सम्मान अपने परिजनों की स्मृतियों को जीवित रखने हेतु किया जा रहा कार्य स्तुत्य है। कार्यक्रम में काव्यपाठ हुआ। जिनमें सर्व श्री शैलेश शर्मा शैलू, प्रशांत डोंगरे, दीपक चाकरे, रंजना जोशी, कविता विश्वकर्मा, जयश्री तिवारी, दीपा तिवारी, राजश्री शर्मा, मंगला चौरे, सन्तोष चौरे, राघवेंद्र दुबे, हरिओम भावसार, देवेन्द्र जैन, सुरेंद्र पहारे, आयुषी मालपाणी, दीपक मालपानी, गोविन्द शर्मा, महेश साकल्ले, नितेश चौरे, निर्मल मंगवानी, नीरज पाराशर, माधुरी मालपाणी, परख झंवर, सत्येंद्र सोहनी आदि ने काव्य पाठ, गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संजय मार्कण्डेय, प्रीति खेड़े, बालकृष्ण बरोले, हैप्पी फ्रेंड्स ग्रुप के महेंद्र लाड, सुनील जैन, दीपक झंवर, रामेश्वर माहेश्वरी, अरुण सोनी, सन्तोष पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरे उपमन्यु एवं आभार संस्था के सचिव नितेश चौरे ने माना ।
खंडवा। कवि कला संगम परिवार के तत्वाधान में रामेश्वर रोड़, भैरव मंदिर के पास ज्योति चौरे व अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन कवियों गीतकारों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता तिवारी (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी), रितेश कपूर (समाजसेवी), नीरज पाराशर एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रशांत डोंगरे प्रख्यात कवि (खरगौन), शैलेश शर्मा शैलू कवि (बड़वानी), गोविन्द शर्मा,सन्तोष तिवारी, रमेशचंद्र साकल्ले उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद चौरे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पश्चात पुष्पहार से अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। अतिथियों द्वारा ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से कवियत्री माधुरी मालपाणी एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से कसरावद के निमाड़ी लोकभाषा के कवि महेश साकल्ले को अभिनंदन पत्र, शाल श्रीफल देकर नवाजा गया। अतिथियों ने कहा-उपमन्यु द्वारा स्मृति सम्मान अपने परिजनों की स्मृतियों को जीवित रखने हेतु किया जा रहा कार्य स्तुत्य है। कार्यक्रम में काव्यपाठ हुआ। जिनमें सर्व श्री शैलेश शर्मा शैलू, प्रशांत डोंगरे, दीपक चाकरे, रंजना जोशी, कविता विश्वकर्मा, जयश्री तिवारी, दीपा तिवारी, राजश्री शर्मा, मंगला चौरे, सन्तोष चौरे, राघवेंद्र दुबे, हरिओम भावसार, देवेन्द्र जैन, सुरेंद्र पहारे, आयुषी मालपाणी, दीपक मालपानी, गोविन्द शर्मा, महेश साकल्ले, नितेश चौरे, निर्मल मंगवानी, नीरज पाराशर, माधुरी मालपाणी, परख झंवर, सत्येंद्र सोहनी आदि ने काव्य पाठ, गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संजय मार्कण्डेय, प्रीति खेड़े, बालकृष्ण बरोले, हैप्पी फ्रेंड्स ग्रुप के महेंद्र लाड, सुनील जैन, दीपक झंवर, रामेश्वर माहेश्वरी, अरुण सोनी, सन्तोष पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरे उपमन्यु एवं आभार संस्था के सचिव नितेश चौरे ने माना Capacity News