कांग्रेस ने 10 बड़े नेताओं को पार्टी से निकाला
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने 14 नवंबर को नेहरू जयन्ती पर अलग बैठक करने वाले पार्टी के 11 वरिष्ठ नेताओं में से एक पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमर को छोड़ कर बाकी सभी आज बाहर का रास्ता दिखा दिया।
जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है उनमें पूर्व सांसद डा.संतोष सिंह,पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, भूधर नारायण मिश्रा, सिराज मेंहदी, स्वयं प्रकाश गोस्वामी, नेकचन्द पाण्डे, राजेन्द्र सिंह सोलंकी और पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में अपनी उपेक्षा को लेकर असंतोष है capacity news
कांग्रेस ने 10 बड़े नेताओं को पार्टी से निकाला लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने 14 नवंबर को नेहरू जयन्ती पर अलग बैठक करने वाले पार्टी के 11 वरिष्ठ नेताओं में से एक पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमर को छोड़ कर बाकी सभी आज बाहर का रास्ता दिखा दिया।