जिस फरिश्ते नुमा ईन्सान कि मोत ईलाज अभाव मे हुयी है ये राजधानी भोपाल कि स्वास्थ्य सेवाओ मे सरकार कि नाकामी व गेर जिम्मेदारियों कि पोल खोलती हुयी तस्वीर है 

सोये हुये भोपालीयों तुमने एक हीरे कि क़दर नही की। 


जिस फरिश्ते नुमा ईन्सान कि मोत ईलाज अभाव मे हुयी है ये राजधानी भोपाल कि स्वास्थ्य सेवाओ मे सरकार कि नाकामी व गेर जिम्मेदारियों कि पोल खोलती हुयी तस्वीर है 


साथ ही
राजेंद्र नगर मे अब्दुल जब्बार साहब का मकान कि  हालत देख कर अंदाज़ा हो गया होगा कि ईस ईमा‌नदार योद्धा ने अपने परिवार के लिये क्या कमाया होगा ओेर सरकारो ने ईस आदमी के लिये क्या किया होगा 


जबकी एक जनप्रतिनिधी अपने कार्यकाल मे बिना किसी लागत के बहुत कुछ जमीन जायदाद मालदोलत कमाने के साथ परिवार के सदस्यों को सरकारी नोकरियो मे लगवा भी लेता है।



 लंबी लड़ाई व गेस पीड़ितो के हक मे संघर्ष के नतीजो के बाद कुछ नये एन्जीओ के संचालक जो बाद मे मेदान मे दिखे वो अब्दुल जब्बार साहब के संघर्ष कि रेखा को छोटा नही कर पाये जो सहुलतो कि मांग करने के लिये सतत संघर्ष कि ग्वाह ग्यारह पीआईएल अब्दुल जब्बार साहब ने सुप्रीम कोर्ट लगा रखि थी सात हज़ार से अधिक लोगो को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिलाया था 84 के बाद से निरंतरता से यादगारे शहाजहानी पार्क मे हर हफ्ते  मीटिंग सतत संघर्ष कि ओर ईशारा करती है उसी यादगार शहाजहानी को कुछ  लोग उजाड़ना चाहते थे ये एक सदमा था  जिसे बचाने के लिये उनका साथ जिन्होने दिया या उनकि सहयोग किया उनकी भलमानसता हे।
गेस पीड़ितो के हक मे बहुत कुछ किया उन्होने उनका सोना उठना बेठना तो गेस पीड़ितों का दर्द ही था लेकिन कुछ एन्जीओ जो उन्हे कही न कही छोटा साबित कर पीछे धकेलना चाहते थे सरकार उनके खाते जरुर तलाशे ओर अगर सरकार कि नीती मे कुछ कमी दिखे तो जनता उन एनजीओ ओर सरकार के जनप्रतिनिधियो के रिश्तो की भी जांच कर खुद फेसला करे।
जो संघर्षरत योद्धा अपने क्षेत्र के नेताओ कि आंखो कि किरकिरी शायद ईसलिये हो कि उन नेताओ को शायद ईस बात का तो डर हो कि वो कही राज्यसभा या लोकसभा के मेदान् मे न कूद जाये अगर किसी पार्टी ने टिकट दे दिया होता तो निर्विरोध जीते हुये प्रत्याशी थे क्योकि वो लाखो गरीब ओर यतीम बेवाओ के बाप भाई बेटे के रुप मे गेसपीड़ितो कि आवाज़ थे 
एसे मसीहा थे जो लाखो परिवार गेसकांड मे तबाह व बरबाद हुये उन परिवारो के बचे हुये विक्टिम सदस्यो को सहारा देने वाले फरिश्ते सिफत अब्दुल जब्बार ही थे
लेकिन किसी राजनेतिक पार्टी ने उनको जीते जी वो सम्मान नही दिया जिसके वो शतप्रतिशत हकदार थे और तो ओर क्षेत्रीय सांसद  को समय नही था उनकी कमला नेहरु मे बीमारी का हाल जानकर बेहतर ईलाज कि व्यवस्था करा सके ।
अंतिम समय मे जब उनकी आर्थिक व जिसमानी हालत दयनीय हुयी तो सोशल मीडिया व कुछ अखबारो का दिल पसीजा उनके लिये लिखा फिर दिग्विजय सिंह जी ओर लोग जीते जी जरुर पहुंचे लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी।


वो  सायादार  पेड  गिरा  तो ज़मीन को
सूरज की तेज़ धूप का एहसास हो ही जायेगा....


 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था