*जिन्होंने कतरा भर भी मुश्किल वक्त में साथ दिया हो तुम्हारा तो अगर मौका मिले तुम्हें तो दरिया  लौट आओ उनको*।।

*जिन्होंने कतरा भर भी मुश्किल वक्त में साथ दिया हो तुम्हारा तो अगर मौका मिले तुम्हें तो दरिया  लौट आओ उनको*।।
 सच है , एहसान का  बोझ बहुत बड़ा होता है ,पर इस दौर में *एहसान फरामोश* ज्यादा होते हैं  , एहसान कई प्रकार के होते हैं व्यक्तिगत एहसान और  सामूहिक एहसान ।  सामूहिक एहसान का मतलब यह होता है बहुत सारे लोग मिलकर किसी गरीब की बेटी की शादी  करवाएं , यह सामूहिक एहसान कहलाता है वहीं दूसरी ओर चुनाव में जनता नेताओं पर सामूहिक एहसान करती है ,उनको एवं उनकी  पार्टी को वोट देती है ,नेताजी जीत जाते हैं ,और उनकी सरकार बन जाती है । 
 इसके बाद नेताओं एवं सरकार की एहसान फरामोशी  जनता को दिखने लगती है , केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार  जिसने देश पर  60 वर्षों से ज्यादा  राज किया  पर आम जनता  उस दौर में भी परेशान थी ,पूर्व  सरकार के समय ही मंदिर मस्जिद वाला बीज बो दिया गया था  , बेरोजगारी भी धीरे-धीरे पनप रही थी । उस सरकार ने भी जनता के साथ एहसान फरामोशी की जनता के लिए कोई ठोस रोजगार के अवसर पैदा नहीं किए । 
 अब केंद्र में जो सरकार है ,  जनता की एहसान फरामोशी का  जीता जागती मिसाल आपके सामने है  ।  चुनाव से पहले वादे बड़े-बड़े ,नतीजा शून्य ,बेरोजगारी चरम पर ,महंगाई सितम ढा रही हैं ,मंदी के कारण व्यापारी रो रहे ,आम आदमी की जेब से पैसा गायब हो रहा । 
 *" भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला ले तेरी कंठी ले तेरी*  *माला "* 
सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है ,धारा 370 हटा कर , मंदिर मस्जिद का मुद्दा सुलझा कर ,तीन तलाक का बिल पास कर के । 
 अगर इन मुद्दों से देश की अर्थव्यवस्था सुधरती, बेरोजगारी घटती ,देश का व्यापार बढ़ता तो समझ में आता ,पर यह सरकार न
 देश के लिए कुछ नहीं कर रही है 
 एक आम आदमी को तीन तलाक के कानून बनने से क्या फायदा ,मंदिर मस्जिद बनने से एक आदमी को क्या फायदा । 
जब उस आदमी के घर में खाने को नहीं होता , जब कारोबार  नहीं चलता ,जब उसके बच्चों का नाम स्कूलों से काट दिया जाता है फीस नहीं देने के कारण ,उस आदमी को मंदिर मस्जिद कहीं भी बने उसको कोई फर्क नहीं पड़ता , इंसान के दिल में मंदिर मस्जिद होता है , ऊपर वाला भी इंसान के दिल की बात सुनता है।  
  मुझे ऐसा लगता है, देश में चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या कोई दूसरी पार्टी सब की नीतियां एक होती है , भले पार्टियों के झंडे बदलते हैं ,पर नेताओं की सोच नहीं , नेताओं के चेहरों के मुखोटे बदल जाते हैं , पर सब  नेताओं की सोच एक जैसी होती है ।  कोई पार्टी मुसलमानों एवं दलितों के नाम पर राजनीति करती है ,तो कोई पार्टी हिंदुओं के नाम से । हिंदू और मुसलमान  तो केवल शतरंज के मोहरे होते हैं ,शतरंज का खेल तो नेता लोग खेलते हैं ।  
 अगर हम अपने पड़ोसी देश चीन को देखें , कुछ समय पहले यह देश भुखमरी ,बेरोजगारी और  देश की आबादी के कारण परेशान था । एक समय यह था चीन में अकाल पड़ा था , कई  लोगों की भूख के कारण मौत हो गई थी , बचे हुए लोगों ने मरे हुए लोगों का मांस भून कर खा कर अपनी जिंदगी बचाई थी ।
आज चीन को देख ले पूरे विश्व के बाजारों को अपनी मुट्ठी में लिए हुए शान से कारोबार कर रहा है जो उसकी कमजोरी थी आज वही उसकी ताकत बन गई ,अब धीरे-धीरे उसने जनसंख्या पर भी काबू पा लिया । चीन ने जनता को भरपूर रोजगार दिया ,आज वहां का हर आदमी खुशहाल है । वहां पर मजदूरों को अपनी मांगे मंगवाना होती है तो वह कारखाने में उत्पादन दुगना कर देते हैं । 
 काश हमारे देश में भी चीन देश की तरह नेता पैदा हो जाए या उनकी सोच धर्म से ऊपर  उठकर तरक्की की ओर हो जाए । हमारे नेता देश की जनता को झूठे आंकड़ों से गुमराह करना छोड़ दें एक बार फिर से हमारा देश पूरे विश्व में सोने की चिड़िया कहलाने लगे । 
Capacity News 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
*पत्रकारों के लिए क्या....?* केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए? देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??* पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके। कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।* भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है । 🙏🏻🙂🙏🏻🤷🏻‍♂✒️✒️
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप