अजब -गजब मामला
छतरपुर ll
जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधी कला में शासन के नियमों को दरकिनार कर लीपापोती करने में लगे पंचायत के जिम्मेदारll
भ्रष्टाचार की जांच में भी भ्रष्टाचार ए रहे जांच अधिकारी
पंचायत के द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत सीसी रोड का निर्माण कार्य अटारी बाबा के यहां से कडोरी साहू के मकान तक किया गया था जिसका भुगतान भी पूर्ण हो चुका था लेकिन पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने शासन की आंखों में धूल झोंक ते हुए द्वारा भी राशि का भुगतान करा लिया था सीसी रोड का निर्माण कार्य एक बार किया गया था और राशि का आहरण दो बार मामला चौकाने वाला है साहब मामले की शिकायत हुई जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा जांच की गई जांच में पंचायत के अधिकारी दोषी पाए गए पंचायत के ऊपर ₹254500 की रिकवरी का आदेश जारी किया गया कुछ दिन मामला चला और फिर जनपद पंचायत के कुछ अधिकारियों को मोटा कमीशन दे दिया गया तो मामले को फाइलों में यूं ही दफना कर रख दिया गया पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी अजीबोगरीब है पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर जो कारनामा किया है उसमें बराबर का हाथ जनपद के अधिकारियों का भी है
Capacity News