*Institution of Eminence दर्जा, लेकिन पूरे पैसे नहीं दे रही सरकार! IIT और IISc ने उठाए सवाल*

*Institution of Eminence दर्जा, लेकिन पूरे पैसे नहीं दे रही सरकार! IIT और IISc ने उठाए सवाल*
Updated: Nov 17 2019 10:45 AM |


केंद्र सरकार की तरफ से देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा देने के बावजूद सरकार की तरफ से उन्हें पूरा फंड नहीं दिया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस का दर्जा प्राप्त आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस केंद्र सरकार की तरफ से फंड जारी करने की सुस्त रफ्तार पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं।


26 सितंबर को इम्पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी के समक्ष प्रेजेंटेशन में तीनों संस्थानों ने इस मुद्दे को उठाया। इन संस्थानों का कहना था कि अपर्याप्त फंड के कारण आईओई के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इन सार्वजनिक संस्थानों को पांच साल में 1000 करोड़ रुपये की राशि दी जानी है।


जुलाई 2018 से आईआईटी दिल्ली को 93 करोड़ रुपये मिलने हैं जबकि उसे अब तक 200 करोड़ रुपये मिल जाने चाहिए थे। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को पहले साल में 167 करोड़ रुपये मिलने थे जिसमें से अभी 78 करोड़ रुपये ही मिले है। इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे को अभी 43 करोड़ रुपये मिले है।


संस्थान की तरफ से पहले ही इस साल मई में अधिक फंड के लिए आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का फंड नहीं मिला है। इस संबंध में जब इम्पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष एन. गोपालास्वामी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आपको जो कुछ भी बताया गया है वह सच नहीं है। आप उनसे पूछें कि क्या वो पहले से दिए गए पैसे को खर्च करने में सक्षम हैं।


इम्पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी का काम आईओसी के लिए संस्थाओं के नाम की सिफारिश करने के साथ ही उनके प्रगति की निगरानी रखना है। संडे एक्सप्रेस से बातचीत में एचआरडी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईओसी दर्जा प्राप्त संस्थानों की तरफ से फंड का जो मुद्दा उठाया गया है वह खर्च नहीं हुए फंड से संबद्ध है। अधिकारी ने कहा कि फंड को जारी करने के अपने नियम कायदे हैं।


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था