*हरियाली बचाने को लेकर लोकतंत्र के मंदिर पर दीया अगरबत्ती लगाकर (वृक्ष को सौंपेंगे ज्ञापन)*
*केवल 5 सदस्य जाएंगे हरियाली के लिए लोकतंत्र के मंदिर में*
*माननीय विधायकों के आवास बनाने को लेकर काटे जा रहे वृक्षों को बचाने व पूरे प्रदेश में हरियाली की रक्षा के लिए मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच द्वारा बुधवार 20 नवंबर को शाम 7 बजे विधानसभा भवन के मुख्य द्वार के बाहर दीया और 5 अगरबत्ती लगाने केवल 5 लोग लोकतंत्र के मंदिर पर जाकर प्रार्थना करेंगे,हरियाली उजड़ने से प्रदेश के विधायक गण एवं राजधानी भोपाल के नागरिकों का जीवन संकट में आएगा उसी की रक्षा के लिए इस प्रकार की प्रार्थना की जा रही है प्रार्थना में श्री सुभाष पांडे,श्री आजाद सिंह डबास, श्री शरद कुमरे, श्री अक्षय हुंका उमाशंकर तिवारी शामिल रहेंगे.*
*उक्त आशय की जानकारी उमाशंकर तिवारी द्वारा देते हुए बताया गया कि हमारा उद्देश्य शहर की हरियाली एवं विधायक गण के साथ आम जनजीवन को अच्छा पर्यावरण मिले इसके लिए विधानसभा भवन की पूजा कर वृक्ष के पास ज्ञापन रख वृक्षों को कटने से रोकने की अपील की जाएगी.*