शफ़ीक़ खान के जूनियर ने एक खबर वायरल की थी जिसका उन्होंने छमा मांगते हुए खंडन भी किया था
केपेसिटी न्यूज़ पेपर में शफ़ीक़ खान 16 वर्षो से संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे इतने वर्षों में इनकी कही से कोई शिकायत प्राप्त नही है शफ़ीक़ खान एक सरल और स्वच्छ छबी के व्यक्ति है वर्तमान में समाचार पत्र के साथ साथ केपेसिटी न्यूज़ पोर्टल चेनल में भी अपना पूर्ण ईमानदारी से अपना योगदान दे रहे कुछ शरारती तत्वो ने शफ़ीक़ खान की छवि धूमिल की है जो निन्दनीय है ऐसे लोगो को ग्रुप एडमिन ने ग्रुप से बाहर कर दिया है