*दिल्ली-NCR में 5.3 रिक्टर स्केल का भूकंप! UP के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके*

*दिल्ली-NCR में 5.3 रिक्टर स्केल का भूकंप! UP के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके*
Updated: Nov 19 2019 08:42 PM | 


Earthquake in Delhi Today: दिल्ली-NCR में मंगलवार (19 नवंबर, 2019) शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके शाम करीब सात बजकर चार मिनट पर आए थे, जबकि इन्हें सात से आठ सेकेंड तक महसूस किया गया।


राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के अलावा इन्हें यूपी के भी कई हिस्सों में महसूस किया गया। मसलन राजधानी लखनऊ और मुरादाबाद में भी झटके महसूस किए गए। सूत्रों के हवाले से टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में इस भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया, जबकि इसकी तीव्रता 5.3 के आसपास रही।


समाचार एजेंसी ANI ने यूरोपियन-मेडिटेरियन सेसमोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के हवाले से कहा कि इस भूकंप का एपिसेंटर (केंद्र) दायलेख जिले से लगभग 87 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में 14 किमी गहराई में था।


अच्छी बात यह रही कि इन झटकों से फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। न ही इस भूकंप के एपिसेंटर की जानकारी सामने आई है।


वैसे, नेपाल में इससे पहले साल 2015 में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आया था। वहां तब 7.8 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दावा है कि प्राकृतिक आपदा में तब लगभग नौ हजार लोगों का जान चली गई थी, जबकि 20 हजार से अधिक लोग जख्मी हुए थे।


एक्सपर्ट्स की मानें तो नेपाल में उस घटना के बाद से अब तक लगभग 400 से अधिक बार चार या फिर उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आ चुके हैं।


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था