चुनावी सभा में कम भीड़ देख मंच पर ही भड़क गए अमित शाह, बोले- 15-20 हजार की भीड़ से नहीं बन पाएंगे विधायक

*चुनावी सभा में कम भीड़ देख मंच पर ही भड़क गए अमित शाह, बोले- 15-20 हजार की भीड़ से नहीं बन पाएंगे विधायक*
Updated: Nov 29 2019 09:19 AM | 


झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। सत्ताधारी भाजपा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अमित शाह पहले चरण के लिए 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन चतरा और गढ़वा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया।


हालांकि, चुनावी सभा में जुटी कम भीड़ से शाह नाराज हो गए। उन्होंने मंच से ही कहा कि इतने लोगों से काम नहीं चलेगा, ये 15-20 हजार की भीड़ से भाजपा का विधायक नहीं बनेगा। अमित शाह ने कहा कि एक-एक आदमी 50-50 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने का आग्रह करें।


शाह ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर लोगों को फिर से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपकी तरफ से अपने प्रत्याशी को दिया हुआ एक-एक वोट पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा। हालांकि, शाह गढ़वा हाई स्कूल में आयोजित सभा में कम भीड़ देखकर भड़क गए। शाह यहां भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।


उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों में पहले की तरफ उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। शाह ने कहा कि जब मैं 2014 में गढ़वा आया था तो उस समय आप लोगों की आवाज बुलंद थी। चतरा में चुनावी सभा के दौरान शाह ने कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन पर सीधा हमला किया।


शाह ने हेमंत से सवाल पूछा कि उन्होंने क्यों उस कांग्रेस से हाथ मिला लिया जिसने अलग झारखंड की मांग करने वाले आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई थीं। अब वह उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं। शाह ने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने ही झारखंड को एक अलग राज्य बनाया था।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को डाल्टनगंज में हुई रैली में 60 हजार और गुमला की रैली में 2 लाख की भीड़ जुटी थी। capacity news 


Popular posts
<no title>*ब्रेकिंग* भोपाल कलेक्टर का आदेश। केंद्र द्वारा दी गयी राहत का भोपाल में नहीं होगा असर। केंद्र ने दी है दुकानें खोलने की छूट। राज्यों को दिए हैं दुकान खोलने के मामले में फैसला लेने का अधिकार। भोपाल कलेक्टर ने आज आदेश जारी करके कहा कि 3 मई तक कोई छूट नहीं रहेगी। 3 मई के बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने कराई COVID-19 की जांच जांच के लिए स्वयं पहुंचे जेपी अस्पताल जांच कराने पहुंचे जिम्मेदारों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जमात के मध्यप्रदेश के जिम्मेदार खुसरो मोहम्मद खान साहब, इक़बाल हफीज़ साहब ने की आवाम से अपील जांच कराने और प्रशासन का सहयोग करने की कही बात आवाम से कहा- एहतियात बरतें जो लोग दिल्ली या बाहर गए हैं वो तुरंत ही प्रशासन को दें इत्तेला और कराएं जांच
मध्यप्रदेश युवक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद सऊद हसन द्वारा जारी किया गया Facebook Post काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इस में उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का लापता होने की बात कही है। इंगलैंड की De. Montfort University Students Union (डि. मॉंट्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी छात्र संघ) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेज़िडेंट) रह चुके इस युवा नेता ने बताया कि भोपाल सांसद लगातार ग़ायब हैं और इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे भोपाल जिसने उन्हें सांसद बनाया उस शहर की उन्हें कोई चिंता नहीं। जहाँ एक तरफ़ कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह लगातार मध्यप्रदेश की जनता के भलाई का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ प्रज्ञा ठाकुर जैसी नेता का कोई अता पता नहीं है। अंत में सैय्यद सऊद हसन ने कहा भोपाल की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ़ नहीं करेगी और सही समय आने पर सबक़ सिखाएगी
Image
एल बी एस हॉस्पिटल पर इलाज न करने का आरोप 
कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था। जो कहते थे,मरने तक की फुरसत नहीं है वो आज मरने के डर से फुरसत में बेठे हैं। माटी का संसार है खेल सके तो खेल। बाजी रब के हाथ है पूरा साईंस फेल ।। मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,जरा सी जमीन क्या खिसकी सबको ईश्वर याद आ गया ।। ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था, इंसान डरेगा इंसान से ही पता नहीं था