*न्यूज़/छतरपुर--* छतरपुर विधायक ने विकलांग व्यक्तियों को दी ट्राई साईकल, साइकिल पाकर खिले चेहरे--
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने दो विकलांग व्यक्ति जीवनलाल विश्वकर्मा- देरी रोड़ कृष्णा कॉलोनी, नारायण सिंह निवासी- कालापानी को वितरित की खेलग्राम से साईकल, इस मौके पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू अग्रवाल, सियाशरण रावत लल्लन महाराज, माधव मिश्रा,इंद्र सिंह पप्पू राजा आदि लोग मौजूद रहे।
Capacity News