*अपडेट/बड़ी खबर/छतरपुर-*- पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की मौजूदगी में समझाइस के बाद हटाया गया जाम,अधीक्षिका सुशीला पाठक को किया निलंबित--
छात्रा की सुसाइट के बाद भड़के छात्र छात्राओ ने लगाया था जाम, चार घण्टे तक परेशान रहा शहर, मौके पर मौजूद रहे लोकेन्द्र वर्मा, दिलीप अहिरवार, कीर्ति विश्वकर्मा,आदित्य कॉल, दीप्ति पांडेय रही मौजूद, छात्र छात्राओं को समझाइस के बाद हटा जाम, मौके पर एडिशनल एस. पी जयराज कुबेर, csp उमेशचंद्र शुक्ला, sdm के के पाठक, तहसीलदार सपना तिवारी, विनायक शुक्ला आदि सहित पुलिस बल और जिला प्रशासन रहा मौके पर मौजूद।।