भुवनेश्वर(उड़ीसा) ' मे इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ( एफआईएच ) ने प्रो लीग के कार्यक्रम सोमवार को जारी किए, भारत का पहला मैच निदरलैंड से होगा । लीग के मुकाबले 11 जनवरी से 28 जून तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 144 मुकाबले होंगे । इसके मुकाबले अर्जेंटीना , ऑस्ट्रेलिया , बेल्जियम , चीन , जर्मनी ,
ब्रिटेन , भारत , नीदरलैंड , न्यूजीलैंड , स्पेन और अमेरिका में खेले जाएंगे । टूर्नामेंट में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में 9 - 9 टीमें उतर रही हैं । सभी एक - दूसरे से दो - दो मुकाबले खेलेंगी । यह लीग का दूसरा सीजन है । भारतीय पुरुष टीम पहली बार शामिल हो रही हैं । महिला वर्ग में हमारी टीम नहीं है ।
भारत के इन टीमों के विरुद्ध होने वाले मैचो की तारीख नीदरलैंड 18 जनवरी नीदरलैंड 19 जनवरी बेल्जियम 8 फरवरी बेल्जियम 9 फरवरी ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी
ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी जर्मनी 25 अप्रैल जर्मनी 26 अप्रैल ब्रिटेन 2मर्ड ब्रिटेन 3 मई
न्यूजीलैंड 23 मई न्यूजीलैंड 24 मई अर्जेंटीना 5 जून अर्जेंटीना 6 जून 18 / 14 जून स्पेन