*_भ्रष्टाचारी सरपंच पर जल्द गिरेगी गाज प्रशासन आया हरकत में_*
*भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद भी जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा नही की गई कार्यवाही नाम मात्र की जारी की गई थी नोटिस*
रीवा जिले के ग्राम पंचायतो में इन दिनों व्याप्त है भ्रष्टाचार सरपंच व सचिव के द्वारा किये गए जमकर घोटाले वही एक तरफ ग्राम पंचायत छिरेहटा में सरपंच संतोष सिंह व उपसरपंच वीरन कुशवाहा के द्वारा तकरीबन 20 से 25 लाख का घोटाला किया गया था जिसमे नाली से लेकर सड़क निर्माण , नल जल योजना , pm आवास योजना , पुलिया निर्माण इन सभी कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसकी खबरे मीडिया के द्वारा लगातार प्रकाशित की गई और इस भ्रष्टाचार के मामले को जनपद सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी के सज्ञान में डाला गया था जिस पर जनपद सीईओ के द्वारा तत्काल ही ग्राम पंचायत छिरेहटा का दौरा किया गया जहा जांच उपरांत व्यापक भ्रष्टाचार मिला था मगर उस भ्रष्टाचार पर एक्सन लेने के बाद पर्दा डालने का काम किया गया और मात्र नाम मात्र की नोटिस जारी की गई जिसमे 3 दिन का समय सरपंच को दिया गया मगर नोटिस जारी किए तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी जब कार्यवाही नही की गई तो मीडिया के द्वारा आज दिनाँक 23/11/019 को इस भ्रष्टाचार की जानकारी ज़िला पंचायत सीईओ(आईएस) अर्पित वर्मा को दी गई जिनके द्वारा तत्कालीन कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया है ।
ग्राम पंचायत छिरेहटा में सरपंच के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर तत्कालीन उचित कार्यवाही की जाएगी अगर नोटिस कटने के बाद भी सरपंच ने भ्रष्टाचार करने के बाद कार्यो को नही करबाया है तो सरपंच पर जल्द से जल्द गाज गिरेगी।
Capacity News