अति विशेष सूचना नगर निगम भोपाल के नगर निगम भोपाल द्वारा साडे सात करोड़ लोग जिस मध्यप्रदेश में रहते हैं उसकी राजधानी भोपाल के छोटे तालाब तलैया पुलिस चौकी के पास मां काली जी का मंदिर है वहां से जहांगीराबाद लिली टॉकीज साइड आने जाने वाले फुटपाथ पर एक-एक हाथों के गड्ढे हुए हैं भोपाल नगर निगम प्रशासन के आंख में शायद देखने में नहीं आया है*
*कि मध्यप्रदेश की राजधानी ग्रीन सिटी एवं स्मार्ट सिटी के नाम से पहचाना जाता है नगर निगम ने इस पर काफी जोड़ दिया है राजधानी केप उत्पादों पर जनता की सहूलियत के लिए इसके लिए वह वाकई में धन्यवाद के पात्र है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चाहे जहांगीराबाद लिली टॉकीज चौराहे से तलैया पुलिस स्टेशन मां काली जी के मंदिर के तरफ जाने एवं आने वाले उत्पादों पर भोपाल की जनता को बड़ा भारी कष्ट होता है बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि उसको बना दिया जाता है*
*भोपाल राजधानी की लगभग 20 लाख जनता का दिल जीत लिया जाएगा बहुत ही बुरी तरह से गड्ढे हो चुके हैं जिसके वजह से आए दिन वृद्ध जनों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यह बड़ी ताज्जुब की बात है*
*नगर निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी या सदस्य समाजसेवी और भोपाल राजधानी के सम्मानीय अनेक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हमारे राजधानी में लोग रहते हैं पार्षद से लगाकर अन्य प्रतिनिधि हमारे मध्य प्रदेश की राजधानी में निवासरत है और नगर निगम में पार्षद भी है*
*भैया किसी को पता नहीं है या तालाब किनारे का फुटपाथ कौन से वार्ड में आता है ऐसा लगता है कि लावारिस है इसका अभी तक कोई बारिश नहीं है और किस लिए काम नहीं किया जा रहा है*
*और भोपाल की लगभग 20 लाख से ऊपर इस नगर निगम क्षेत्र में राजधानी के अंदर लोग रहते हैं*
*मेन सिटी में एक मात्र खूबसूरत रोड के लाया जाने वाला जहांगीराबाद लिली टॉकीज चौराहे से माता रानी काली जी के मंदिर जाने एवं आने वाले फुटपाथ पर बड़े-बड़े गड्ढे देखे जाते हैं*
: *और भोपाल की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है*
*तो मेरा हिंदुस्तान के सभी सामाजिक संगठन और महामहिम राष्ट्रपति से लाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्यों से लोकसभा सदस्य चाहे वह विधानसभा के सदस्य या नगर निगम के सदस्य हो चाहे भोपाल राजधानी से संबंधित जितने भी जनप्रतिनिधि है*
*और प्रशासन के जितने भी वरिष्ठ अधिकारी हो मध्यप्रदेश के महामहिम से भी मैं गुजारिश करना चाहूंगा और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव वह राजधानी के प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह एवं विधायक व सांसद एवं पार्षद व नगर निगम अध्यक्ष नगर निगम महापौर नगर निगम कमिश्नर भोपाल जिले के कलेक्टर महोदय और राजधानी के संबंधित वरिष्ठ सम्मानीय अधिकारी युवा भोपाल श्रम भाग्य कमिश्नर महोदय से निवेदन करना चाहूंगा कि ईमानदारी से बहुत खूबसूरती के साथ में अविलंब नगरी निकाय चुनावों से पहले शानदार और ईमानदार ठेकेदार से ईमानदारी के साथ बहुत खूबसूरत या फुटपाथ बन जाएगा तो आपके हमारे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जनता को एक बहुत ही सुंदर फुटपाथ आने-जाने के लिए एक बड़ी सुविधा हो जाएगी एकमात्र ऐसा फुटपाथ होगा जहां पर लाखों लोग मैं भोपाल से पुराने भोपाल की ओर पैदल आने जाने वाले लोगों को सुविधा के साथ में एक्सीडेंट से भी बचाया जा सकता है*
*यह लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा कार्य भोपाल राजधानी में भोपाल नगर निगम के सौजन्य से हो सकता है*
*और शायद इसमें माननीय सांसद महोदय एवं विधायक महोदय एवं पार्षद महोदय अपने अपने बजट से सहयोग प्रदान कर इसको बहुत ही खूबसूरत मार्ग बनाया जा सकता है होने वाले एक्सीडेंट से भी बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी मध्य प्रदेश की राजधानी में पैदल आने जाने वाले भोपाल वासी व मध्यप्रदेश में आने जाने वाले लोगों को एक बड़ी राहत मिल जाएगी और सराहा से लोगों को फायदा के साथ खूबसूरती भी बढ़ जाएगी और एक्सीडेंट पर रोक लग जाएगी आए दिन पैदल चलने वाले को टू व्हीलर ज्यादातर टक्कर मार दिया करते हैं जिससे हम बच सकते हैं*
अति विशेष सूचना नगर निगम भोपाल के नगर निगम भोपाल द्वारा साडे सात करोड़ लोग