*बीजेपी सांसद ने लिखा, कश्मीर घाटी में शांति ही शांति, पहले कभी नहीं दिखा ऐसा, यूजर्स का तंज- आप कश्मीर कब गए?*
Updated: Nov 29 2019 02:54 PM |
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कश्मीर के हालातों पर बयान दिया तो ट्विटर यूजर्स ने उनपर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति ही शांति है। बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अपने बयान का लिंक ट्विटर पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कश्मीर घाटी में शांति ही शांति, पहले कभी नहीं दिखा ऐसा।'
उनके इतना ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन पर एक के बाद एक कई तंज कसे। एक यूजर ने कहा 'आप कश्मीर कब गए?' एक यूजर कहते हैं 'साध्वी प्रज्ञा के बारे में भी कुछ...' वहीं एक यूजर ने कहा 'डॉक्टर साहिब... कुछ लेते क्यों नहीं...आप उसकी कल्पना कर रहे हैं जो है ही नहीं।'
एक यूजर ने कहा 'आने वाले तूफान से पहले वाली शांति है घायल ज्यादा खतरनाक होता है साथ ही दुनिया वाले भी नाराजगी दिखा रहे हैं।' एक यूजर ने कहा 'जी सर! 2014 के बाद देश में जो कुछ भी हुआ उससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद मोदी सरकार हालातों को सामान्य बता रही है। केंद्रीय नेतृत्व कई बार कह चुका है कि राज्य में पहले जिस तरह की अशांति रहती थी अब वैसा नहीं है। संसद ने गत छह अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दी थी। capacity news