*शीर्ष अदालत ने जारी की कॉज लिस्ट*
आपको बता दें, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना सुनवाई करेंगे. वहीं चीफ जस्टिस बोबडे इस सुनवाई का हिस्सा नहीं होंगे.तीनों जजों द्वारा सुनवाई 11 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी।.
*सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई*
महाराष्ट्र की राजनीति में जारी गतिरोध के बाद शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.।यहां तीनों पार्टियों ने संयुक्त रुप से याचिका दायर की. अदालत में तीनों पार्टियों की याचिका पर आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा देवेंद्र फडणवीस को 23 नवंबर को राज्य में अपनी सरकार बनाने का न्योता देने के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. रजिस्ट्री में याचिका मंजूर कर ली गई है.सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस बोबडे दिल्ली में नहीं हैं. न्यायालय की कार्यावधि बीतने के बाद आम तौर पर चीफ जस्टिस ही किसी केस की सुनवाई के लिए बेंच गठित करने का फैसला लेते हैं.
*अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया*
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरणकांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुटअठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पदमहाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJPशरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह''कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा महाराष्ट्र की घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं..