*15 दिसंबर तक बढ़ी FASTag की मियाद, एक तारीख से नहीं वसूला जाएगा डबल यूजर चार्ज*
Updated: Nov 29 2019 09:43 PM |
सरकार ने देशवासियों को शुक्रवार को बड़ी राहत दी। सरकार ने नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर इस्तेमाल में लाए जा रहे फास्टैग (FASTag) की मियाद को 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले इसकी डेडलाइन 1 दिसंबर तय की गई थी। परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया है।
सरकार के इस फैसले से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लगाया है। इस फैसले से पहले तय किया गया था कि 1 दिसंबर तक इसे नहीं लगाया गया तो बिना फास्टैग वाले वाहनों पर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा। अब यह जुर्माना 15 दिसंबर के बाद लिया जाएगा।
मालूम हो कि देश के वाहनों पर आगामी 1 दिसंबर से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। फास्टैग को अनिवार्य करने के बाद इसे लगाने वालों की संख्या में बंपर बढ़ोतरी हुई है। सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक 70 लाख से ज्यादा फास्टैग जारी किए गए। बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग की बिक्री हुई। यह एक दिन में बिक्री का सर्वाधिक उच्च स्तर है। बता दें कि टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम को खत्म करके यातायात को सुगम और शुल्क संग्रह को आसान बनाने के लिए इस पर जोर दिया जा रहा है।
मालूम हो कि फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है। इस टैग को आपको वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है, ताकि जब आपका वाहन फास्टैग लेन से गुजर रहा हो तो सेंसर टोल प्लाजा पर लगे हुआ सेंसर फास्टैग को रीड कर टोल वैल्यू को ऑटोमेटिकली ही एक प्रीपेड खाते के से काट लेता है। इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट, पेट्रोल पंपों से तेल लेने और शॉपिंग मॉल की पार्किंग में किया जा सकता है।